पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो से आज गुरुवार को टेट पास सहायक अध्यापकों ने मुलाकात की और बुके भेंटकर पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनने पर योगेंद्र प्रसाद महतो को बधाई दी। इसके साथ ही अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए सरकार के समक्ष रखने और समाधान कराने का आग्रह किया।