डीसी ऑफिस सभागार में गुरुवार को 2 बजे उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर रोकथाम करने पर चर्चा किया गया तथा विभिन्न स्तर पर समन्वय एवं सहयोग स्थापित करने हेतु समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए।