शनिवार को करीब 5 बजे अंनत चतुर्थी के पर्व पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने नर्मदापुरम स्थित निज निवास पर कृत्रिम कुंड बनाकर भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर विसर्जन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि श्रीगणेश चतुर्थी से गणपति बप्पा घर में विराजमान थे। बप्पा से प्रतिदिन भेंट होती, उनकी आराधना से घर में उत्सव और आनंद था।