गोपालगंज के उचकागांव में शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या ने पुरे जिले को हिलाकर रख दिया था, और अब इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने फरार अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव के घर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की! 10 जनवरी को झीरवां नदी टोला के पास हुई इस हत्या के पीछे मीरगंज के जमीन विवाद में पंचायती को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया थ।