सूरतगढ़ की सिटी पुलिस ने वार्ड 10 मे हुई चोरी की घटना मे वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना के ASI रणवीर सिंह ने गुरुवार शाम बताया कि 9 दिन पहले गोविंद सेन ने FIR दर्ज करवाई थी। जिसमें ₹1,60,000 की नगदी और हिसाब की डायरियां चोरी होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में वार्ड- 4 निवासी शिवा नायक और पुराना RHB कॉलोनी निवासी विनोद भार्गव को पकड़ा है।