भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की रात को अज्ञात वाहन के धक्के से बाईक चालक भरनो थाना क्षेत्र के बोडो कुसुमटोली निवासी राधेश्याम उरांव (25वर्ष)गंभीर रूप से घायल हो गया।वंही राधेश्याम उरांव अपने बाइक में अपने एक दोस्त को भड़गांव से छोडकर अकेले ही वापस लौट रहा था,इस क्रम में कुसुम्बाहा बाजार के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया।