कुम्हि काशी मेहंगवा से बीते दो दिन पहले बाइक से निकले 29 वर्षीय युवक सुदीप मेहरा का शव मंगलवार सुबह 9 बजे मेहंगवा कैनाल नहर में मिलने से सनसनी मच गई।वही सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।जहा मृतक के पिता ने पुलिस को बताया की सुदीप बीते दो दिन पहले उसे अपने कमरे की चाबी देकर गया और वापस नही लौटा।