रजवाड़ी स्थित गोमती नदी पर बने लगभग 6 दशक पुराने पुल को लंबे अरसे तक बंद रखने के बाद दोबारा चालू किए एक सप्ताह भी नहीं बीता कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे पुल के 2 स्लैब को जोड़ने वाले हिस्से में एक बड़ी दरार दिख गई। इसके चलते उक्त पुल के उतने हिस्से को बैरिकेड करके उस हिस्से से आवागमन रोक दिया गया है। लेकिन अगल-बगल से वाहन आराम से गुजर रहे हैं।