विजयराघवगढ़ स्थित शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा की लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसडीओपी वीरेंद्र धार्वे को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि महाविद्यालय मार्ग और महाविद्यालय के इर्द गिर्द असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। ऐसे में पुलिस से गश्त व्यवस्था की मांग की गई है।