सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने बताया कि उन्होंने आरएलडी सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के मार्गदर्शन से मिली प्रेरणा से अपनी पूरी मासिक वेतनराशि बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता और उनके जीवन के पुनर्निर्माण के लिए अर्पित की है। विधायक ने कहा कि ऐसे कठिन समय में सबका नैतिक दायित्व है कि पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आएं।