आज सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन की जिला इकाई द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का घेराव किया गया। घेराव के पूर्व पुराना समाहरणालय परिसर में जलसहिया द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने की। मौके पर यूनियन के प्रमंडलिय संरक्षक विजय कुमार दास उपस्थित रहे।