एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीती रात रजवाहे के किनारे सड़क पर टहलते मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। नदी और तालाब किनारे जाने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी गई सूचना। हाल ही में हीरापुर और कमोना गांव से पकड़े मगरमच्छों को नरोरा गंगा में छोड़ा। वन विभाग के अधिकारियों की अपील नहर और रजवाहे के किनारे ना जाएं।