बदनावर- कानवन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडीगरा की आदिवासी बस्ती के वार्ड नंबर 2 में कीचड़ की समस्या दूर करने के बारे में फरियादी सहदेव पिता भेरुलाल देवदा ने सरपंच दिनेश पिता अर्जुन सिंह रघुवंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि किचड़ की समस्या दूर करने के बारे में फरियादी पंच ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी।