नवलगढ़ कस्बे के महामाया मंदिर में शनिवार से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ से पूर्व प्राचीन घेर मंदिर से विशाल कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महामाया मंदिर पहुंची। शहर में जगह-जगह स्थानीय लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार कथा का वाचन डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी करेंगे। इस अवसर पर शहर के गणमान्यजन मौजूद रहे।