नवकिरण सामाजिक संस्था द्वारा सोमवार को रेलवे कॉलोनी परिसर स्थित शिवमंदिर में मिट्टी के गणेशजी बनाने का आयोजन किया। इस दौरान स्नेहलता तोषाण, हेमा रूपरामका, संगीता भारद्वाज,चेतन उपाध्याय, कल्पना मारवाड़ी, जसविंदर कौर, दुर्गा लीलानी, निर्मला शर्मा, किरण पोरवाल, ज्योति पोरवाल, किरण रघुवंशी, सीमा चौहान, शोभना मोजूद रही।