नाचनी (पिथौरागढ़)।नाचनी निवासी उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सचिव चन्द्रभानु जोशी 51 का आकस्मिक निधन हो गया है।रविवार को लगभग 2:00 रामगंगा और भुजगड़ नदी के संगम पर पुत्र गौतम जोशी ने मुखाग्नि देकर अंतिम सस्कार कर दिया है।अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।चिकित्सकों ने जांच के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया।