बुधवार को हिलसा के मलावां गांव में मंत्री श्रवण कुमार पर हुए हमले के दौरान घायल हुए अंगरक्षक प्रतोष कुमार का इलाज दनियावां के पीएचसी में कराया गया। चिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी अंगरक्षक को इलाज के दौरान सिर में कई टांके लगाए गये। विदित हो कि दनियावां के शाहजहांपुर के पास बीते दिनों हुई सड़क हादसे में हिलसा के मलावां के नौ लोगों की मौत हो गई थी।