सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीलाखेड़ी के एक मकान में चोरों ने धाबा बोलते हुए चोरी को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्पष्ट रूप से चोर इसमें दिखाई दे रहे हैं। बताया गया की राकेश अहिरवार अपने गांव गए हुए थे इस दौरान सूना मकान पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। यहां जेवर नगदी सहित कुल डेढ़ लाख रुपए का समान चोर चुरा ले गए।