भरथना थाना क्षेत्र के कुंवरा रेलवे कोरी- ङोर बकेवर मार्ग पर मंगलवार देर शाम लगभग 8 बजे तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक ने टैंकर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी। कार में दो लोग सवार थे, जो बकेवर से भरथना की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद दोनों सवार मौके से फरार हो गए।