आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे चांदपुर डिपो की बस 1325 चांदपुर से बिजनौर जा रही थी। उलेडा गांव में एक यात्री को उतारते समय पीछे से आ रही हापुड़ डिपो की बस 5103 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी स्याऊ और बिजनौर क्षेत्र के अस्पतालों में पहुंचाया गया।