झंझारपुर प्रखंड के नवानी पछवारी टोल स्थित महेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से 151 कन्याओं की कलश शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई। यह शोभायात्रा महादेव मंदिर से एपीएचसी अस्पताल के पास से नवानी चौपाल टोला होते हुए धेपुरा सिंदूरपुरा से होकर बेरमा के रास्ते सुपेन नदी तक पहुंची।