सात सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा में किसान आक्रोश मोर्चा ने शनिवार को बाइक रैली निकाली। यह रैली कृषि उपज मंडी से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, नारायण टॉकीज, अस्पताल चौक और गुर्जर बोर्डिंग होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। यहां किसानों ने जोरदार नारे लगाए और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पूरे जिले के थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त तैनाती की गई थी।