वार्ड 30 में आज शनिवार आज सुबह 10 बजे एक मजदूर के घर में आग लग गई। जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय मजदूर और उसकी पत्नी मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। पड़ोसी की सूचना मिलने पर मजदूर करणदीप और उसकी पत्नी गीता अपने घर पहुंचे तो उस समय घर का सारा सामान जल चुका था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।