हिंडौन सदर थाना पुलिस ने जगर बांध की पाल बगला दह पर जान को जोखिम में डालकर पुलिस की मनाई करने के बाद भी पिकनिक मनाते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि मय जाप्ता के बगला दह के पास आम नागरिको को बांध का पानी का तेज बहाव होने पर पाल की तरफ नहीं आने की अपील व समझाईश की जा रही थी।