ग्यारसपुर तहसील के ग्राम जगदीशपुरी मानोरा में किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पा रही है। हालात यह हैं कि किसान सुबह से ही सोसाइटी पर लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं, लेकिन खाद की आपूर्ति न होने से उन्हें निराशा हाथ लगी।ग्रामीणों का कहना है कि सोसाइटी में अब तक जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी नहीं पहुंचे हैं, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।