उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम की नियमित, आकस्मिक व संविदा कर्मचारी यूनियन के आवाहन पर दो दिवसीय कार्य बहिष्कार और कलमबंद धरना का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। इसके तहत लखीमपुर खीरी जिले के भंसडीया, इए लखीमपुर, अंदेशनगर, पलिया और तिकुनियां केंद्रों पर सभी कर्मचारियों ने आंदोलन में भाग लिया। यह धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा है।