29 अगस्त से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। 8 दिन बाद भी लाइफ लाइन के नहीं खुलने से नाराज व्यापारियों ने आज 5 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का पुतल दहन किया। जल्द सड़क नहीं खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।स्वांला और बस्टियागूंठ में मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।