अम्बाह में 10 सितंबर को 33kv फीडर पर दो चरणों में बिजली कटौती होगी। पहली कटौती सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मिश्र नगर फीडर पर मरम्मत कार्य के कारण होगी। दूसरी कटौती दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक 33 केवी ऐसाह व गोठ फीडर पर नई लाइन बिछाने हेतु होगी। कुल 35 से अधिक क्षेत्र प्रभावित होंगे।