फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड के शिवराजपुर तथा दरियापुर गांव के समीप गंगा नदी व पांडु नदी का जलस्तर शनिवार की सुबह 10 बजे 1 फीट तक कम हो गया। जिससे लोगों ने राहत महसूस किया। शिवराजपुर, महुआ टीला तथा खांगल बाबा मंदिर परिसर में बने बाढ़ राहत शिविरों में तमाम परिवार मौजूद हैं। महुआ टीला में तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह पहुंचे तथा शिवराजपुर मे भोजन दिया गया।