ग्राम बानी खेड़ी आज मंगलवार दिनांक 30 सितंबर 2025 को समय दोपहर 2:00 बजे किसान संजय जयसवाल बताते हैंकी अतिवृष्टि से खेत जलमग्न है और कई जगह फलियां में बीज अंकुरित हो गए हैं किसान फसल को सुरक्षित करने के लिए सर पर गठरी उठा कर ले जा रहे हैं और गली हालत में ही थ्रेसर मशीन के दाने निकलने को मजबूर हैं। प्रतिदिन शाम को 4:00 से बारिश शुरू हो जाती है।किसान परेशान है।