सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के अमसेरूवां गांव समीप डीहा संपर्क मार्ग पर बंदरों की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सूचना मिलने पर हरख रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने आठ बंदरों के शवों कब्जे में लिया। उनके पोस्टमार्टम कार्रवाई आगे बढ़ाई। जबकि शनिवार सुबह करीब 9 बजे उसी स्थान पर छह और बंदरों के शव मिले।