हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मंगलवार को दो वाहनों की भिंड़त हो गई। सड़क हादसे के दौरान पिकअप चालक शहजाद घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।