3सितंबर2025समय5:30पर जुलूस-ए-मोहम्मदी शुक्रवार को निकलेगा, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील।पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर रायबरेली शहर मे निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी इस वर्ष भी शुक्रवार को पूरे शान-ओ-शौकत के साथ निकाला जाएगा। बुधवार को जुलूस की तैयारी को लेकर एदारा शरैया मदरसे में अहम बैठक आयोजित हुई।