अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रिंग रोड रेलवे फ्लाई ओवर ग्राम धमिना के पास से 01 जेस्ट वाहन संख्या UP65FT9990 पर लदा 103 किग्रा0 केबल/तांबा का तार बरामद करते हुए एक अभियुक्त अजित यादव निवासी काली महल आनन्द नगर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा उक्त मामले की सुचना मंगलवार शाम 04 बजे दिया गया।