मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के निर्वाचन में निर्विरोध अध्यक्ष अरविंद कुमार राय मंत्री सतीश पांडेय उपाध्यक्ष गजेंद्र त्रिपाठी जे.पी.दूबे जी एवं तफज्जुल हुसैन निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए विवेक होटल में बारह बजे से डेढ़ बजे तक 106 मतों में से 81 मान्यता प्राप्त सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उक्त की सूचना आज दिन रविवार दोपहर 2.41 पर मिली