तारापुर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी कांड का मुख्य अभियुक्त पड़कर बड़ी सफलता हासिल की है. बीते 9 अगस्त को कसवा निवासी किसान सुधाकर सिंह का ट्रैक्टर चोरी हो गया था. इस मामले में तारापुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. उसे समय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था.