जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से आज गुरुवार सुबह करीब 8 बजे डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा धूमधाम से रवाना हुई। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आसमान से बरसती बारिश के बीच ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर पदयात्रा की शुरुआत की। इस पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए है। यात्रा में शाही लवाजमे के साथ हाथी,घोड़े,ऊंट और बैंड-बाजे शामिल है।