दुबहड़ ब्लॉक के डुमरी गाँव में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कार्य को रोकने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम प्रसाद ने मंगलवार को दिन में 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि गाँव में सरकारी भूमि पर बन रहे अन्नपूर्णा भवन का कार्य लेखपाल और प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारिका बिंद की मिलीभगत से रोका जाता है।