पुलिस के मुताबिक, कटघरी गांव के गोपी सिंह उइके ने बताया कि उसका दूर का रिश्ते दार रामनाथ सिदार खाद दूंगा कहकर 8 हजार रुपये लिया था और उसके 3 एकड़ खेत में काम भी किया था जिसका रुपये नहीं दिया था। इस बीच वह अपने खेत तरफ जा रहा था, तभी रामनाथ सिदार ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर डंडे से मारपीट की।