ढोलना कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।ढोलना पुलिस को तहरीर देते हुए नगला भंडारी निवासी भूप सिंह पुत्र गजाधर ने बताया कि उसके चचेरे भाई गुड्डू अपनी बाइक से जा रहे थे। आरोप है तभी दूसरी बाइक पर सवार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे गुड्डू की मौत हो गई।