कोईलवर छपरा फोरलेन कोईलवर से लेकर बबुरा छोटी पुल तक कहीं एक लें तो कहीं दोनों लेने में जाम लगने से ड्राइवर सहित यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रक चालकों ने बताया कि हम लोग सुबह है 11:00 बजे से एग्जाम में फंसे हुए हैं अभी दोपहर के 3:00 बज रहा है जाम कितना देर में छूटेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ट्रक चालकों का कहना है कि आए दिन इसी तरह से जाम लगा रहता है।