पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार 11 बजे वीडियो व्यान जारी कर वन्य प्राणी बिभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि दूसरों को वन्य जीवन का संदेश देने बाले खुद इस पर अमल नहीं कर रहे है. बताया गत दो फ़रवरी को जब बिभाग के अधिकारियों -कर्मचारियों क़ी टीम स्कूली बच्चों को वन्य जीवन पर संदेश दे रहे थे. उस वक़्त पौंग सेंचुरी में ट्रेक्टर दौड़ रहे थे.