जिला चम्बा में हाल ही में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम डलहौजी पहुंच गई है। इस टीम में वित्त मंत्रालय के उप सचिव कंदर्प पटेल व ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव दीपा शेखर सिंघल शामिल हैं। जबकि राहुल चौहान रजिस्ट्रार सहकारी संभाएं धर्मशाला समन्वयक के तौर पर शामिल हैं। टीम ने नैनीखड्ड- समलेउ सड़क को हुए नुकसान का जायजा लिया।