जालौन तहसील क्षेत्र के सिकरी राजा गांव निवासी व्यक्ति ने गुजरात के बड़ौदा में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है,शव को जालौन जिले के सिकरी राजा गांव में लाया गया,जहां परिजनों में शव देखा तो कोहराम मच गया,बतादे आज दिन शनिवार समय लगभग 5 बजे शव को गांव लाया गया,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है,व्यक्ति ने 20 अगस्त को फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की है।