बुधवार दोपहर 2 बजे बनखेड़ी क्षेत्र के किसान अपनी मूंग फसल की राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज होकर बनखेड़ी तहसील पहुंचे यहां नारेबाजी भी की शीघ्र भुगतान की मांग रखी ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक बनखेडी के अधिकतर किसानों को उनकी मूंग की फसल का भुगतान, खाद खरीदी रबी की फसल तैयारी जैसे मांगे रखी गईं।