चूरू नगरपरिषद अब अरबन डेवलपमेंट टैक्स शुरू करने जा रही है। यूडी टैक्स के लिए शहर का ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है और अब फिजिकल सर्व डोर टू डोर जाकर किया जा रहा है। नगरपरिषद आयुक्त अभिलाष सिंह ने बुधवार शाम 5:00 बजे करीब बताया कि अरबन टैक्स वह कर है, जो शहरी निकाय संस्थाएं शहर में रहने वाले नागरिकों से वसूलती हैं।