सिंगल बत्ती कनेशन धारियों के पास बेजा बिजली के बिल भेजे जा रहे थे।जेल जाने के डर से बहुत से उपभोगताओ ने बिजली का बिल जमा भी किये।लेकिन बिजली के बिलो में किसी तरह की कटौती नही हुई। जिस वजह से नागौद एवं उंचेहरा ब्लॉक के हजारो उपभोगताओ ने बिजली के बिल नही जमा नही कर सके है।सोचा था नेशनल लोक अदालत में मिलेगी छूट लेकिन ऐसा नही हुआ बहुत उपभोगता लौटे बैरंग।