बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दोपहर करीब 3:30 बजे बुलडोजर को परिसर के अंदर ले जाया गया। सबसे पहले नवनिर्मित एनिमल हाउस को ध्वस्त किया गया।कार्रवाई के दौरान नवाबगंज एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। नगर कोतवाली पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।