राउमावि भाडग़ में कन्या सम्मान एवं पूजन समारोह आयोजित किया गया।इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में बालिकाओं के प्रति आदर और सम्मान का भाव विकसित हो तथा विधार्थियों में नारी के सम्मान की समझ विकसित हो सके। समारोह में मुख्य अतिथि बबलेश शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारानगर द्वारा विद्यालय के इस नवाचार की प्रशंसा की गई कन्या सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद दिया।