आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित भोजपुर जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब (ELC) में आम मतदाताओं को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) के माध्यम से EVM/VVPAT के कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है साथ ही हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी कराया जा रहा है।